Magh Pradosh Vrat 2020 : माघ प्रदोष व्रत कथा 2020 | 22 जनवरी 2020 माघ प्रदोष व्रत कथा | Boldsky

2020-01-21 4

The second Pradosh Vrat of this year and the first of Magh month is on 22 January (Wednesday). This is Pradosh falling on the Krishna side. Pradosh fast dedicated to Lord Shiva falls on the Krishna Paksha of every month and then on the Trayodashi date of Shukla Paksha. As the Ekadashi Vishnu special legislation of worship, so the dog- Lord Shiva is worship. Magh Pradosh Vrat Katha 2020.

इस बार त्रयोदशी तिथि की शुरुआत 21 जनवरी को रात 1.44 बजे हो रही है और इसका समापन 22 जनवरी की रात को 1.48 बजे होगा । इस साल का दूसरा और माघ मास का पहला प्रदोष व्रत 22 जनवरी (बुधवार) को है। यह कृष्ण पक्ष में पड़ने वाला प्रदोष है। भगवान शिव को समर्पित प्रदोष व्रत हर मास के कृष्ण पक्ष और फिर शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि में पड़ता है। एकादशी में जिस प्रकार भगवान विष्णु की पूजा का विशेष विधान है, उसी प्रकार प्रदोष में भगवान शिव की अराधना की जाती है। माघ प्रदोष व्रत पौराणिक कथा 2020 ।

#MaghPradoshVrat2020 #MaghPradoshVratKatha #MaghPradoshKatha

Videos similaires